Demolish the Row House : कम्युनिटी हॉल की जमीन पर बने रो-हाउस निगम ने ढहाए  

बेचने के लिए फर्जी नक्शा और दस्तावेज भी तैयार किए

521

Demolish the Row House : कम्युनिटी हॉल की जमीन पर बने रो-हाउस निगम ने ढहाए  

Indore : सुदामा नगर इलाके के जोन क्रमांक 14 के वार्ड 82 के प्लॉट नंबर डी- 20, 21 एवं 22 पर बने चार प्लॉटों पर बने रो-हाउस को नगर निगम ने तोड़ दिया। जबकि, सुदामा नगर के लेआउट में यह ऑडिटोरियम या कम्युनिटी हॉल की जमीन है। ये चारों रो-हाउस का निर्माण अवैध तरीके से करने पर निगम रिमूवल विभाग उसे जमींदोज़ कर दिया।

जानकारी के अनुसार जोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 82 के अंतर्गत भवन स्वामी महेंद्र जैन द्वारा प्लाट नं डी-20, डी-21 एवं डी-22 सुदामा नगर के ले-आउट में ऑडिटोरियम या कम्युनिटी हॉल की जमीन पर चार रो-हाउस का निर्माण किया गया। इस संबंध में निगम द्वारा पूर्व में सूचना पत्र, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए, किन्तु भवन स्वामी द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया एवं काम बंद करने की सूचना के उपरांत भी भवन स्वामी द्वारा निर्माण कार्य जारी रखकर कार्य किया गया।

अंतिम आदेश क्र 69 दिनांक इसी साल 28 जनवरी जारी किए जाने के उपरांत मृदुल पुरुषोत्तम मंत्री के नाम से जवाब प्राप्त किया। इसमें संलग्न दस्तावेज के साथ किसी भी प्रकार की निर्माण स्वीकृति या निर्माण के लिए मानचित्र या अन्य निर्माण संबंधी दस्तावेज पर्याप्त समय दिए जाने के बाद भी प्रस्तुत नहीं किए गए। इससे यह प्रतीत हुआ कि भवन स्वामी द्वारा किया गया निर्माण अवैध है।

निर्माण के संबंध में शिकायत भी हुई थी कि, भवन स्वामी द्वारा मकान विक्रय करने के उद्देश्य से जनता को भ्रमित करने के लिए प्लाट डी-20 डी-21 एवं डी-22 सुदामा नगर का फर्जी नक्शा एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए। जिसमें इंजीनियर के रूप में शिकायतकर्ता का नाम दर्ज है। शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकृत कराया गया नक्शा प्लाट नं 2001 सेक्टर डी सुदामा नगर इंदौर के नक्शे में उल्लेखित जैसे ही है।

साथ ही भवन स्वामी द्वारा फर्जी नक्शा एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करने पर निगम द्वारा अंतिम सूचना पत्र जारी करते हुए आज रिमूवल कार्रवाई करते हुए 4 अवैध रो हाउस निर्माण को जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे एवं निगम रिमूवल की टीम उपस्थित थी।