Resignation of 3 Presidents : कांग्रेस के तीन जिला अध्यक्षों ने इस्तीफे दिए!

कमलनाथ ने इनके हटने के संकेत दिए 

2397

Resignation of 3 Presidents : कांग्रेस के तीन जिला अध्यक्षों ने इस्तीफे दिए!

Bhopal : कमलनाथ की कल की बैठक के बाद आज कांग्रेस के तीन जिलों के अध्यक्षों ने अपने पदों से इस्तीफ़े दे दिए। उन्होंने ये इस्तीफे पार्टी की ‘एक आदमी-एक पद’ नीति के तहत दिए। पार्टी ने तय किया है कि सभी विधायकों को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वे विधानसभा चुनाव पर फ़ोकस कर सकें।

राकेश मावई के बाद आज कांग्रेस के तीन और जिला अध्यक्षों ने पद से इस्तीफा दे दिया। ये हैं रतलाम के हर्ष विजय गहलोत, खरगोन के झूमा सोलंकी और अनूपपुर जिले के अध्यक्ष फुन्देलाल मार्कों ने कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है। ये सभी विधायक के साथ-साथ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। अब इन जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे।