Chhatarpur News: राशन वितरण में मनमानी जारी, ग्रामीण परेशान

राशन दुकानदार पर्ची काट गरीबों को नहीं देते राशन

801

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के हरपालपुर सहकारी समिति से गांवों में संचालित राशन की दुकानों में विक्रेताओं द्वारा मनमानी की जा रही है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई अगस्त माह का राशन नहीं मिलने से गरीबों को बाजार से महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है।

ताजा मामला रानीपुरा के अंर्तगत सरसेड़ गांव की राशन दुकान अंतगर्त सरसेड़ मडोरी चपरन गांव का है जहां के लोगों का आरोप है कि यहां राशन वितरण नहीं किया जाता। राशन दुकानदार द्वारा राशन लेने आने वाले लोगों की पर्ची काट कर राशन नहीं दिया जाता और ग्रामीणों को राशन नहीं बोल कर वापस लौटा दिया जाता हैं।

मडोरी गांव निवासी पप्पू कुशवाहा ने बताया कि दो माह से राशन नहीं मिला। राशन विक्रेता द्वारा पर्ची काट कर वापस लौटा दिया।

WhatsApp Image 2022 08 27 at 6.05.59 PM

सरसेड़ निवासी कालीचरण अनुरागी ने बताया कि जब भी आओ राशन खत्म हो गया बोल कर राशन नहीं देते है।

बुजुर्ग महिला पांनकुवर अनुरागी, भगवंती अनुरागी, रामप्यारी अनुरागी ने आरोप लगाया कि राशन दुकानदार द्वारा पर्ची काट कर राशन के रुपये ले लिये हैं हम लोग 15 दिनों से राशन लेने दुकान का चक्कर लगा रहे पर राशन नहीं मिल रहा है। दो माह से हम लोगो राशन नहीं मिला हैं। अब सोमवार को राशन देने की बात बोल कर विक्रेता दुकान बंद कर चले गये।

WhatsApp Image 2022 08 27 at 6.06.00 PM 1

पीओएस मशीन में ग्रामीणों के अंगूठा लगवा कर राशन पर्ची पकड़ा देते हैं पर हम लोगों को राशन तो मिल ही नहीं पा रहा।

अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में राशन वितरण कार्य में सेल्समेन द्वारा माह में दो चार दिन ही दुकान खोलकर राशन वितरण की खानापूर्ति करती है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग राशन पाने से वंचित रह जाते हैं।