Fake Medical Certificate : फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से RTO लाइसेंस रिन्यूअल 

पुलिस ने सात RTO एजेंट को पकड़ा, डॉक्टरों से भी पूछताछ होगी 

3625

Fake Medical Certificate : फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से RTO लाइसेंस रिन्यूअल 

Indore : पुलिस ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर RTO में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने वाले 7 एजेंटों को पकड़ा है। एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ये सभी RTO ऑफिस के आसपास दुकान चलाकर नकली मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का काम कर रहे थे। इनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट और डॉक्टर की सील जब्त की है।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के नाम अनिल जगमकर, अमर सुनहरे, शरीफ एहमद नूर, राजू तोमर, राहुल प्रजापत, फिरोज एवं रोहित माठे है। ACP मोतीउर रहमान के मुताबिक सभी आरोपियों के पास से डॉक्टर की फर्जी सील बरामद हुई है। तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के पास से जो डॉक्टरों के सील लगे फार्म मिले है, उन डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी।