छतरपुर: छतरपुर सहित एमपी की अन्य जगहों पर व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज का मायाजाल फैल रहा है जिसके बहकावे में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
आपको बता दें कि आपके मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज में एक मैसेज आयेगा जो अंग्रेजी में होगा कि आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा। इस मैसेज में एक नंबर दिया जायेगा जिस पर आपसे कॉल करने को कहा जायेगा। यहीं पर आपकी समझदारी और बेवकूफी की परीक्षा है। बिजली कनेक्शन कटने के भय से आपने मैसेज के नंबर पर कॉल किया और आप ठगी का शिकार हो जायेंगे।
मप्र की विद्युत प्रदाय करने वाली कम्पनिया इस तरह के मैसेज नहीं भेजती है कि आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। इस तरह की ठगी के मैसेज करने वालो को रिपोर्ट सहित ब्लॉक् करें। साथ ही सायबर पुलिस में भी इन नम्बरो की शिकायत करें।
आपकी सावधानी आपको ठगो के शिकार होने से बचा सकती है। इस खबर का सरोकार लोगों को जागरूक करना और इस तरह के आने वाले मैसेजों से सावधान रहें सतर्क रहें और इस तरह के बहकावे में न आकर ठगी का शिकार न बने।