छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: व्हाट्सएप कॉल के जरिए लड़कियां अंग प्रदर्शन कर लोगों से उसके वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करती हैं। इस तरह के दर्जनों मामले जिले भर से प्रकाश में आ रहे हैं।
ताजा मामला जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी का है जहां पर एक युवक ने व्हाट्सएप नंबर पर ब्लैकमेल कर रही लड़की की रिपोर्ट बमीठा थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल कुछ महीनों से इस प्रकार की बहुत सी घटनाएं लोगों के साथ घट रही हैं। लड़कियां पहले इनके द्वारा व्हाट्सएप पर हाय-हेलो लिख कर के भेजा जाता है बाद में वीडियो कॉलिंग के द्वारा अंग प्रदर्शन करती हैं एवं सामने वाले को भी गंदे वीडियो बनवाने को उकसाती हैं।
अगर व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता और वह भी वैसा ही करता है तो उनका वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देती और रुपयों की डिमांड करतीं हैं। वीडियो वॉयरल होने के डर से लोग इनकी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो जाते हैं।
अब इसी तरह के एक मामले की शिकायत बमीठा थाना में आई है। जहां एक बसारी निवासी युवक थाने पहुँचा है और ऐसी ही घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है तत्पश्चात पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।