Mandsaur News: स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ शुरू, 20 जिलों के 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

770

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देशन में 56वीं सबजूनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को हुआ।

मंदसौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीस जिलों के तीन सौ से अधिक बालक- बालिकायें हिस्सा ले रहे हैं। मंदसौर के नूतन स्टेडियम स्थित सिंथेटिक कोर्ट में टूर्नामेंट खेला जारहा है। यह 2 सितंबर तक चलेगा।

राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जिला कलेक्टर श्री गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, सी ई ओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, बैडमिंटन इंटरनेशनल रेफ़री श्री ब्रजेश सिंह गौड़ (जलगांव), मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन जॉइंट सेक्रेटरी जावेद खान (छिंदवाड़ा) श्री दीपक श्रीवास्तव (नीमच), लायन्स क्लब अध्यक्ष श्री सुनील विजयवर्गीय, पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2022 08 28 at 6.25.42 PM

उज्जैन, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रतलाम, नीमच, धार आदि स्थानों के अंडर 15 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के मैचेस खेले गए।

मंदसौर बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रशिक्षक श्री कुलदीपसिंह चौहान, सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि स्टेट टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश की बॉयज एवं गर्ल्स की टीम का चयन होगा जो नेशनल गेम्स में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

टूर्नामेंट में कई नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 08 28 at 6.25.42 PM 1

आरम्भ में अध्यक्ष सुभाष भंडारी, आशीष जैन, प्रेम पाटीदार, समर ओझा, संजय पाडलिया, सुनील वारुणे, ब्रजेशसिंह जादोन, सौम्या मेहता, प्रतिज्ञा चौधरी, दिनेश सैनी आदि ने किया। उद्घाटन समारोह संचालन एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ने किया।

मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देशन में तकनीकी टीम, रेफ़री टीम, सिलेक्शन टीम श्री शिशिर खरे के नेतृत्व में 15 ऑफिशियल दल मंदसौर पहुंचा है।

मंदसौर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा यह पांचवीं स्टेट टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है। नगर व आसपास क्षेत्र के खिलाड़ी, खेल प्रेमी, अभिभावक जूनियर खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रदर्शन देखने पहुंच रहे हैं।