तेज बहाब में कार डूबी,यात्रियों की जान बची

922

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। जिले के प्रमुख व ऐतिहासिक तीर्थ स्थल तिलक सिंदूर में पूजा करने आए एक शिव भक्त की कार आज यहां की पहाड़ी नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। सिर्फ कार नदी में बह गई है।

सूचना मिलते ही पथरोटा पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थी। तिलकसिंदूर दर्शन करने आये थे। रपटे पर पानी का बहाव तेज होने से कार पानी मे बहने लगी।
कार में सवार दोनो ने गेट खोलकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

टीआई प्रवीण चौहान स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं व कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के विनोद बारिबा ने बताया कि कार 500 मीटर तक तेज बहाब में बहने के बाद कुंड में जाकर फंस गई। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि रपटे पर थोड़ा सा पानी भी हो तो वाहन नहीं उतारें क्योंकि रपटे पर काई जमी हुई है। ब्रिज से ही पैदल आवागमन करें।