Pakistan Flood: एक किलो प्याज की कीमत हुई 500 रुपये

1092

Pakistan Flood: एक किलो प्याज की कीमत हुई 500 रुपये

पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के दूसरे हिस्सों में आये विनाशकारी बाढ़ (Flood) की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. बाढ़ और बारिश की वजह से अबतक 1000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. महंगाई (Pakistan Inflation) चरम पर है. सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल है. रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर (Tomatoes) 500 रुपये और प्याज (Onions) की कीमत 400 रुपये किलो रही

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भारी बाढ़ की वजह से आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ने की संभावना है. बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.

पाकिस्तान में टमाटर और प्याज ने रुलाया

Pakistan Flood

पीटीआई के मुताबिक लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है. इस बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है. बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी. पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है.

 

भारत से प्याज-टमाटर आयात करेगी पाक सरकार!

वर्तमान में लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है. लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है. चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है. उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सुगम नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है.

Shah Rukh Khan and Gauri ;शाहरुख को खोने से डरती थीं गौरी खान:करण के शो में कहा- डरती हूं कि करियर के पीक पर मुझे छोड़ देंगे शाहरुख