Big Action:कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई,25 गुण्डो को किया जिलाबदर

1382

Big action:कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई,25 गुण्डो को किया जिलाबदर

 *रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिले में अपराधियों की नाक में नकेल कसने को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 25 गुण्डों को जिलाबदर किया हैं।यह जिलाबदर गुण्डे अब 6 माह की अवधि तक रतलाम सहित छह जिलों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

SP अभिषेक तिवारी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत लोक शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया हैं।

*यह 25 गुण्डे हुए जिलाबदर* 

उनमें पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के रमेश कंजर, अमरू,मोहनलाल,ओमप्रकाश, पुलिस थाना जावरा के रेहान लाला,पुलिस थाना दीनदयाल नगर रतलाम के राहुल उर्फ बम, पुलिस थाना आलोट क्षेत्र के मुबारिक,रफीक,वाहिद उर्फ तोतला,सुरेश राठौर,राकेश, शुभम उर्फ कांटा,टीनू उर्फ़ टीनिया,श्यामसिंह कालूराम उर्फ कारूलाल,मुकेश,हर्ष उर्फ हरीश, सलीम,सुरेश सिंह,सोनू उर्फ सोनटिया,पुलिस थाना माणकचौक रतलाम का भोला उर्फ मोनू तथा नवनीत,पुलिस थाना कालूखेड़ा का कान्हा एवं पुलिस थाना रिंगनोद का लक्ष्मण उर्फ लच्छू शामिल हैं।

*इन जिलों में प्रवेश नहीं कर सकते हैं* 

जिलाबदर आरोपी अब रतलाम तथा समीपवर्ती उज्जैन,आगर , धार,झाबुआ,मंदसौर जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।