यात्रियों की सुरक्षा के लिये भोपाल रेल मंडल के 5 स्टेशनों पर CCTV कैमरे

मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

597

भोपाल। भोपाल मण्डल पर वर्ष 2022-23 के लिये गठित मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को मण्डल कार्यालय, हबीबगंज में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय नें उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुये कहा कि भोपाल एवं बीना स्टेशन को पुर्नविकसित किये जाने हेतु नामित किया गया है। भोपाल स्टेशन पर नये स्टेशन भवन एवं निशातपुरा टर्मिनल स्टेशन का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके पूर्ण हो जाने से रेल यात्रियों को बेहतर सुविधायें प्राप्त होंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिये मण्डल के 5 स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जा रहे है।

श्री बंदोपाध्याय ने आगे कहा कि 6 जोड़ी नई गाड़ियॉं, 9 जोड़ी विशेष नई गाड़ियॉं, इस वर्ष 14 गाड़ियों में स्थाई/अस्थाई तौर पर कोच, 6 स्टेशनों 16 लिफ्ट (भोपाल-5, इटारसी-4, गुना-1, होशंगाबाद-2, विदिशा-2, बीना-2) तथा भोपाल, बीना एवं इटारसी स्टेशन पर 2-2 एस्केलेटर, भोपाल मंडल के 65 स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिये शौचालय का निर्माण एवं 8 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस प्रणाली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसके अतिरिक्त भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर कवर ओवर शेड का विस्तार एवं प्लेटफार्म सतह में सुधार का कार्य, भोपाल स्टेशन के पूर्व दिशा में दो पहिया वाहनों की पार्किंग के सरफेस में सुधार कार्य, संत हिरदाराम नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 व 2 कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, संत हिरदाराम नगर एवं हरदा स्टेशनों पर कोच गाइडेंस प्रणाली व डिजिटल डिस्पले बोर्ड का कार्य, गुना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2/3 पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, बीना स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के स्पान बदलने का कार्य, बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 व 3 के विस्तार का कार्य, इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6/7 पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, होशंगाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, गंजबासोदा स्टेशन पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, ब्यावरा-राजगढ़, मथेला, बरखेड़ा, मिसरोद स्टेशनों पर प्रथम फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य, विदिशा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश की ओर विकास का कार्य, अशोकनगर एवं शिवपुरी स्टेशनों पर भवन, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, आदि के पुर्ननिर्माण एवं विकास का कार्य, भोपाल, रानी कमलापति, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचाई पर स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य, महुगढ़ा स्टेशन पर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पैदल पार पुल के निर्माण का कार्य, इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल भराव प्रणाली का कार्य एवं बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्मो पर कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल भराव प्रणाली का कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं।

समिति की सचिव एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने पावर पाइंट के माध्यम से मण्डल की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं, अधोसंरचना के कार्य व मण्डल में चल रहे यात्री सुविधाओं के विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों को दी।

बैठक में उपस्थित सदस्यों विष्णु अग्रवाल ने गुना-ग्वालियर रेलखण्ड के दोहरीकरण एव गुना-ग्वालियर के मध्य मेमू ट्रेन चलाने, डॉ. राजीव अग्रवाल ने बावड़ियां कलां अण्डर ब्रिज को शीघ पूर्ण करने व रानी कमलापति स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों की संख्या बढ़ाने, कमलेश सेन ने भोपाल स्टेशन से राज्यरानी व विंध्याचल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन करने व झॉंसी-इटारसी पैसेंजेर को पुनः चलाने एवं सुनील आचार्य (श्रीवास्तव) ने बीना-गुना क्षेत्र के लिये लाइफ लाइन कही जाने वाली गाड़ी संख्या 51607/08-51609/10 पैसेंजर की सेवा बहाल करने व नागदा-बीना पैसेंजर को पुराने समय से चलाने आदि सुझाव दिये। बैठक में 5 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सुनील आचार्य (श्रीवास्तव) को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति,पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के लिये चयन किया गया।

बैठक का संचालन वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-।। अरूण कुमार शर्मा एवं आभार प्रदर्शन जन सम्पर्क अधिकारी श्री सूबेदार ने किया।

इस बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा/परिचालन) योगेश कुमार सक्सेना, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (एडमिन/सर्विस) श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(समन्वय) श्री ए.के.तोमर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (संकेत) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मण्डल विघुत इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार माथुर एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त दिग्विजिय सिंह एवं थाना प्रभारी (जी.आर.पी.) दिनेश सिंह चौहान उपस्थित थे ।