हांगकांग को 40 रन से हराया,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी

एशिया कप के टॉप 4 में टीम इंडिया

682
India's Virat Kohli (R) celebrates with teammate Suryakumar Yadav after scoring his half-century (50 runs) during the Asia Cup Twenty20 international cricket match between India and Hong Kong at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on August 31, 2022. (Photo by KARIM SAHIB / AFP)

दुबई: टीम इंडिया ने एशिया कप के टॉप-4 में जगह बना ली । भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रन से हराया । अपने दूसरे लीग मैच में हांगकांग के खिलाफ 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 261 का रहा। जवाब में हांगकांग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई।

पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जमाए। केएल राहुल ने 39 गेंद पर 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा को क्यों विश्व का सबसे शानदार फिल्डर कहा जाता है, उन्होंने हांगकांग के खिलाफ अपने कमाल के थ्रो से बता दिया। अर्शदीप सिंह की 6वें ओवर की आखिरी गेंद फ्री हिट थी और निजाकत खान बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और बॉल को प्वॉइंट पर खेल कर एक रन भागना चाहा, लेकिन वहां खड़े थे रवींद्र जडेजा। उन्होंने सीधा थ्रो मारा और निजाकत को पवेलियन भेज दिया।इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे बाबर हयात को 41 रन पर आउट किया।

कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जड़ा है। पिछली बार विराट ने 18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 41 गेंद में 52 रन बनाए थे। कोहली ने 32 महीने बाद टी-20 क्रिकेट में लगातार 3 मैच में 10 से ज्यादा रन बनाए हैं। आखिरी बार जनवरी 2020 में लगातार 3 मैच में उनके बल्ले से 10 से ज्यादा रन निकले थे।

रोहित शर्मा हांगकांग के खिलाफ भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें स्टार्ट तो अच्छा मिला था, लेकिन वो 12 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट भारतीय मूल के आयुष शुक्ला ने लिया।
केएल राहुल का फ्लॉप शो हांगकांग के खिलाफ भी जारी रहा। उनके बल्ले से 39 गेंद में 36 रन निकले और स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा।

रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 192/2 (विराट कोहली नाबाद 59, सूर्यकुमार यादव 68 नाबाद)।
हांगकांग: 20 ओवर में 152/5 (बाबर हयात 41; रवींद्र जडेजा 1/15)।