Indore : ‘हमने जमीन का सौदा किया है, उसके लिए हमें दुआ करने की जरूरत है।’ यह बात कहकर एक मौलाना को बदमाश अपने साथ कार में बैठाकर ले गए और रास्ते में उन्होंने पिस्टल अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी जमीन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक मौलाना मोहम्मद सिद्दीक पिता युसूफ उर्फ बहादुर अहमद नगर ने बताया कि 25 अगस्त को उनके पास पांच लोग आए थे। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने डबल चौकी के पास जमीन का सौदा किया है। उस पर दुआओं की जरूरत है। आप हमारे साथ चलिए। उनकी बातों में आकर मौलाना उनके साथ कार में बैठकर चल दिए।
आठ मील के पास जंगल में कार सवार एक बदमाश ने मौलाना पर पिस्टल अड़ा दी और कुछ दस्तावेज बताए। कहा कि ये तुम्हारी मूसाखेड़ी की जमीन के दस्तावेज हैं। अपनी जान बचाना चाहते हो तो इस पर हस्ताक्षर कर दो। मौलाना पिस्टल अड़ाने से बेहद घबरा गए और उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद बदमाशों ने मौलाना के घर कागज भेजकर उनकी पत्नी से भी साइन करवाए।
बाद में बदमाश मौलाना को देवगुराड़िया के पास बायपास पर छोड़कर फरार हो गए। मौलाना ने पुलिस को कार का नंबर बताया है। पुलिस का कहना है कि कार के नंबर पर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। ये भी शक है कि कार पर फर्जी नंबर था। सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर से आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अपहरण एवं धोखेबाजी का केस दर्ज किया है।
टीआई अभय नेमा का कहना है कि कार नंबर के आधार पर आजाद नगर में दबिश दी गई। लेकिन, बदमाशों का सुराग नहीं लगा। इधर पुलिस को उस कार के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं जिससे बदमाश उन्हें लेने आए थे बदमाशों का हुलिया भी पुलिस को मिला है। पूरे मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
Fraudulent Signature : पिस्टल अड़ाकर जमीन के कागजों पर साइन कराई!
मौलाना के घर कागज भेजकर पत्नी से भी दस्तखत लिए