Death in Police Custody : थाने में फेरीवाले की मौत के बाद 3 पुलिसकर्मी निलंबित

नकली मसाला बेचने के आरोप में बिना शिकायत थाने में बर्बरता की गई  

782

Death in Police Custody : थाने में फेरीवाले की मौत के बाद 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Dewas : पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पिटाई के बाद फेरी लगाकर मसाला बेचने वाले की मौत के बाद SP डॉ शिव दयाल सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस केस में पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच एडिशनल एसपी मनजीत चावला कर रहे हैं। बताते हैं कि पुलिस ने बिना किसी शिकायत के मिलावटी मसाला बेचने का कथित आरोप लगाकर दो फेरीवालों मुकेश जाट और ईश्वर सिंह को पकड़ा था।

आरोपी पुलिसकर्मियों पर थाने से छोड़ने के बदले 15 हजार रुपए मांगने का भी आरोप लगाया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नकली मसाला बेचने के आरोप में मुकेश और ईश्वर को जबरन थाने लाकर रुपए की मांग करते हुए जमकर पीटा था। उनके साथ बेवजह थाने में मारपीट की गई, जिसके बाद मुकेश की हालत बिगड़ गई। उसे इंदौर रैफर किया गया और वहां उसकी मौत हो गई। मंगलवार को उसके परिवार के लोग और दूसरा घायल साथी ईश्वर SP ऑफिस पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया।

मुकेश और ईश्वर सिंह दोनों इंदौर के सियागंज से हल्दी, मिर्च खरीदकर फेरी लगाकर देवास बेचने आए थे। यहां नकली मसाले बेचने के आरोप में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान उनके साथ बर्बरता से मारपीट की गई। इस मारपीट के बाद मुकेश की मौत हो गई। मृतक मुकेश की पत्नी और चार बहुत छोटे छोटे बच्चे हैं।

एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए घायल ईश्वर ने बताया कि उनके पूरे शरीर पर अंदरूनी चोट के गहरे निशान हैं। उसने एडिशनल एसपी मनजीत चावला को अपने निशान भी दिखाए, उसके बाद ईश्वर को मेडिकल जांच के लिए पुलिस जिला अस्पताल ले गई। इस पूरे मामले को लेकर हुई जांच के बाद अब देवास SP ने एएसआई देवेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार और आरक्षक विकास पटेल को निलंबित कर दिया।

ASP मनजीत चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिली थी, कि औद्योगिक थाने में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद युवक मुकेश की मौत हो गई। वो फेरी लगाकर मसाला और अन्य सामान बेचता था। इस शिकायत के बाद 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। मृतक मंदसौर के श्यामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के पहले वहां मुकेश के परिवार और गांव वालों ने देवास के औद्योगिक थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम भी किया था।