School Bag Weight : 10वीं तक के बच्चों का बैग साढ़े 4 किलो से ज्यादा नहीं होगा!
Bhopal : स्टूडेंट्स के लिए मध्यप्रदेश की सरकार की और से ये राहत भरी खबर है कि ‘स्कूल बैग पॉलिसी’ को साझा किया गया है। इसका आशय है कि अब स्कूल के बस्ते का वजन कम होने जा रहा है। सरकार ने अपनी स्कूली बैग पॉलिसी 2020 (School Bag Policy) जारी की है। इसके तहत हर क्लास में बच्चों के बस्ते के वजन का चार्ट लगाना होगा। 5वीं तक के बच्चों के बस्ते का वजन एक किलो 600 ग्राम से ढाई किलो तक होगा।
राज्य सरकार की स्कूल बैग पॉलिसी-2020 के मुताबिक 10वीं तक के बच्चों के बैग का भार साढ़े चार किलो से ज्यादा किसी भी कीमत पर नहीं होगा। राज्य सरकार की नई स्कूल बैग पॉलिसी के अनुसार, 5वी तक के बच्चों के बस्ते का वजन एक किलो 600 ग्राम से ढाई किलोग्राम तक होगा। सरकार की स्कूल बैग पॉलिसी में तय किया गया है कि कक्षा तीसरी से 5वी तक सप्ताह में दो घंटे, छठी से आठवीं तक प्रतिदिन एक घंटे और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को हर दिन अधिकतम दो घंटे का होमवर्क ही दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी स्कूलों को अपने नोटिस बोर्ड और कक्षा में बच्चों के बस्ते के वजन का चार्ट भी लगाना होगा।
इसके अलावा बगैर पुस्तकों के बच्चों के लिए कंप्यूटर, नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान की कक्षाएं लगाना होंगी। सप्ताह में एक दिन बच्चे बगैर बैग के स्कूल आएंगे।
MP सरकार ने स्कूल बैग पॉलिसी के जरिए जहां पहली से लेकर 10वीं तक के स्कूल बैग का वजन तय कर दिया, वहीं 11वीं और 12वीं के मामले में शाला प्रबंधन समितियां जरूरत के आधार पर बस्ते का वजन तय करेंगे। इस नई नीति के अनुसार सरकारी, गैर सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में बच्चों के बस्ते का वजन तय होगा।