MP News: कलेक्टर पर नाराज़ हुए CM, कहा- छोटा जिला फिर भी काम में देरी

भोपालमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी पर उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं उमरिया जिले की समीक्षा से प्रभावित नहीं हूं, काफी सुधार की जरूरत है। जल जीवन मिशन में जो एक्शन लेने हो वो लें। जिले की टीम ढंग से काम करें। मंत्री नियमित रूप से बैठक करें, टारगेट तय करें और उसे पूरा करें। जो मुझे ठीक करना है, मैं ठीक करूंगा लेकिन बाकी काम कलेक्टर, मंत्री, प्रभारी मंत्री देखें।

 

 

सीएम चौहान ने शनिवार को उमरिया जिले की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं। नलजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर सीएम ने पूछा कि मार्च और अप्रैल में पानी की 19 एकल योजना पूरी हो गई हैं, उनमें से पानी देना चालू किया क्या ? इस पर बताया गया है कि महुरा, धमोहर, अमहा, राठा सहित अन्य गाँव में पानी चालू हो गया है। सीएम ने कहा कि इसमें लोकार्पण की ढंग से योजना बनाओ। सीएम ने कहा कि गुणवत्ता कैसी है? जिस पर कहा गया है चार में से तीन स्कीम में रीस्टोरेशन हो गया है।

 

*ठेकेदार पर एक्शन लें, प्रभारी मंत्री समीक्षा करें*

 

सीएम ने कहा कि अगर ठेकेदार रीस्टोरेशन से नहीं कर रहा है तो कार्रवाई क्यों नहीं करते हो? इसका जवाब नहीं मिला तो सीएम बोले कि विभाग क्या कर रहा है, हर जगह से यही शिकायत आती है ? अभी कार्रवाई करो ठेकेदार पर, जब तक ठेकेदार को सख्त संदेश नहीं जाएगा, तब तक कोई नहीं सुधरेगा। ठेकेदार के खिलाफ एक्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने समूह पेयजल योजना की जानकारी मांगी और कहा कि कलेक्टर बताएँ कि कौन सी योजनाएँ कंप्लीशन के निकट हैं ? नलजल योजनाओं का काम चेक करते रहें, जिसने रीस्टोरेशन नहीं किया, उस कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रभारी मंत्री भी देखें। उन्होंने कहा कि इतना छोटा जिला है, इसके बाद भी पीएचई के अधिकारी काम ही नहीं कर रहे। कार्रवाई सुनिश्चित कर आप बताएँ।

*पीएम आवास में पैसे मांग रहे, जांच कराओ*

पीएम आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास शिकायत आई हैं कि लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इसकी जाँच करवाओ। सीईओ, नगर पालिका के खिलाफ शिकायत है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करो। राशन वितरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि राशन आपके ग्राम योजना के लिए 5 राशन की गाड़ी हैं और अगर गाँव में नहीं मिला राशन तो हमारी योजना का मतलब नहीं है। इसलिए आप एडवांस में राशन रखें जिससे वितरण में दिक्कत न हो।

 *नौरोजाबाद को लेकर भी नाराज* 

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा कि नौरोजाबाद में पेयजल की योजना पूरी नहीं हुई है। पुराना काम है तो आपकी मॉनिटरिंग में क्यों नहीं है। ये मामला गंभीर है। चंदिया में भी काम पूरा नहीं हुआ है। इस काम को देखें। अच्छे से सुधार करें। आकाशकोट में पानी नहीं जा पाता है। इसे नोट कर लें, यहाँ पानी पहुँचाना है।

रोजगार मेले में 751 लोगों को इस माह रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा है। इस जानकारी के बाद सीएम ने कहा कि इस ओर जिला प्रशासन की टीम ध्यान दे। रोजगार दिलाने का काम ठीक ढंग से करें।