पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका मार्क-1 (Enhanced ) का यूजर ट्रायल हुआ सफल

इसकी प्रणोदक निर्माणी है आयुध निर्माणी,इटारसी

पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका मार्क-1 (Enhanced ) का यूजर ट्रायल हुआ सफल

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी (म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की एक इकाई) ने DRDO और भारतीय सेना के सहयोग से पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (PEER) में पिनाका मार्क-1 Pinaka Mark-1 (Enhanced) रॉकेट की 26 नग का सफल उपयोगकर्ता परीक्षण (User Trial) किया है। परीक्षण पांच दिनों 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चले। जिसके दौरान 26 नग उन्नत Pinaka Mark-1 (Enhanced) रेंज के रॉकेटों को अलग अलग रेंज में दागा गया। इस परीक्षण में सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया और परीक्षण 100 प्रतिशत सफल रहे।

आयुध निर्माणी इटारसी (ओएफआई), म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में प्रमुख प्रणोदक निर्माणी है। ओएफआई वर्तमान में पिनाका मार्क-1 रॉकेट का निर्माण कार्ट्रिज लोडेड तकनीक के माध्यम से कर रहा है, जिसका साइकिल टाइम लगभग 60 दिन और रेंज 38 किमी है। हाल ही में ओएफआई ने केस बॉन्डेड टेक्नोलॉजी (रॉकेट मोटर में सीधे प्रोपेलेट कास्टिंग के माध्यम से उसी के उन्नत संस्करण का निर्माण किया है, जिसने साइकिल टाइम को 25 दिनों तक कम कर दिया है और रैज भी 50 किमी तक बढ़ा दी है।

सेना की योजना अंततः पिनाका मार्क को उन्नत संस्करण से बदलने की है क्योंकि इससे भारतीय सेना की सामरिक क्षमता में सुधार होगा। इसके बाद ओएफआई को भविष्य में पिनाका मार्क-1 Pinaka Mark-1 (Enhanced ) रकिट का काफी लड मिलेगा।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826