श्रीलंका का बदला पूरा सुपर 4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 4 विकेट से शिकस्त

445

शारजाह : श्रीलंका की एशिया कप 2022 में धमाकेदार वापसी है, जो टीम कुछ दिन पहले तक टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थी आज वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है। सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 से हार थमा दी । श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अफगानिस्तान ने उन्हें 176 रन का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान की तरफ से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 84 रन बनाए।गेंदबाजी में श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, अंत के लम्हों में ऐसा लगा की मैच अफगानिस्तान की तरफ झुक रहा है लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका ने यह मुकाबला जीत लिया। श्रीलंका की ओर से    कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। अंत में श्रीलंका की जीत के नायक बने भानुका राजापक्षा जिन्होंने मात्र 14 गेंदों में 31 रन ठोके।

संक्षिप्त स्कोर:
अफगानिस्तान: 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 (रहमानुल्ला गुरबाज 84, इब्राहिम जादरान 40; दिलशान मदुशंका 2/37)।
श्रीलंका: 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 179 (कुसल मेंडिस 36, पथुम निसानका 35, दनुष्का गुणाथिलका 33; मुजीब उर रहमान 2/30, नवीन-उल-हक 2/40)।