महिला के पेट से निकला 45 किलो का ट्यूमर

1527

ब्राजील के रियो डी जनेरियो से एक रौचक मामला सामने आया है। आप सभी ने शरीर में किसी भी प्रकार के ट्यूमर होने के बारे में तो सुना ही होगा और उसके ऑपरेशन के बारे भी जाना होगा।

ऐसा ही ट्यूमर का एक और मामला सामने आया है। जिसके पेट में पूरे 45 किलो को ट्यूमर देखा गया है। ब्राजील की एक अस्पताल में 45 वर्षीय महिला को सांस लेने की दिक्कत के बाद डॉक्टरों से परामर्श किया।

patient sixteen nine

जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया.बुधवार को 14 डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी शुरू की और महिला के शरीर से 45 किलो का ट्यूमर बाहर निकाला। इतना विशाल ट्यूमर देखकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने खुद बताया कि उन्होनें इससे पहले इतना बड़ा ट्यूमर कभी नहीं देखा था।

FbqUzniX0AQg 08

वहीं ट्यूमर इतना बड़ा था कि डॉक्टरों को ऑपरेशन करने में पूरे 2 घंटे लग गए। ट्यूमर की अगर हम आकार की बात करें तो 4 फीट चौड़ा और 9 इंच लंबा था। वहीं इसका कुछ वजन 45 किलो के करीब देखा गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर ग्लौसियो बौचेट ने सोशल मीडिया पर ट्यूमर की कुछ तस्वीरें सांझा की है। तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर महिला ने इतने विशाल ट्यूमर के साथ कैसे जीवन यापन कर रही थी और साथ ही कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा।