15 सालों में भी नहीं बन सका धरमपुरा का उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

583

15 सालों में भी नहीं बन सका धरमपुरा का उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बिजावर क्षेत्र में कई सरकारी इमारतें सालों से अधूरी पड़ी है । जिसके चलते शासन के लाखों रुपए खर्च होने के बाबजूद उन भवनों का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत धरमपुरा में निर्मित होने वाला उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले डेढ़ दशक से अधूरा पड़ा है।

ग्राम के सचिन दुबे ने बताया कि लगभग 15 साल पहले यहां उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण स्वीकृत हुआ था। उस समय इसका कार्य आरंभ करवाया गया। इसकी कार्य एजेंसी आरईएस रही। लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदार की मिलीभगत से उक्त निर्माण पूरा नहीं है।

सचिन दुबे का आरोप है कि ततसमय इस मामले में अधिकांश राशि निकाले जाने की आशंका है। तंत्र की इस लापरवाही के चलते धरमपुरा गांव में आज तक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं बन पाया है।

इस संबंध में आरईएस एसडीओ एस के त्रिपाठी ने बताया कि मामला अभी ही मेरी जानकारी में आया है। जल्दी ही इंजीनियर को भेज कर मौके की स्थिति दिखवाते हैं। साथ ही फाइल निकालकर इस मामले में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जावेगी।