जब दीवाने झूमे साधना के गीतों पर 

शौकिया गायकों ने किए गायन के प्रयोग

586

जब दीवाने झूमे साधना के गीतों पर 

भोपाल: साठ,सत्तर के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड नायिका साधना पर पिक्चराइज गीतों की प्रस्तुति मुस्कान म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में हुई। कार्यक्रम लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से हलालपुर में हुआ जिसमें साधना की फिल्मों के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी गई। हाल ही में दो सितंबर को अभिनेत्री साधना का 82 वां जन्म दिन था। रविवार होने से साधना के दीवाने कल कार्यक्रम में जुटे। जिन शौकिया गायक गायिकाओं ने साधना जी पर फिल्माए लता मंगेशकर, मो रफी, मुकेश जी किशोर कुमार, आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर के गीतों को स्वर दिया उनमें नरेश वलेचा,रामदीन ,रोशनी तनवानी ,अजय राजपूत . सुश्री शक्ति खरे, शालिनी भारसकरे,रुचिका शर्मा,श्रीआर के खेरिया ,विक्रम सिंह,ओपी मालवीय ,ललिता हेमंत मौर्य,श्री एमएम हुसैन ,मोहन बेलानी, मोना सक्सेना, भविषा बेलानी,

मोतीलाल,वीरू लखानी,शमशाद

मोहन बेलानी ,मनीषा बुधौलिया,उषा ,विक्रम,ज्ञान रावतानी ,नरेश गिदवानी, सुनील सैनी ,रोशनी तनवानी शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा मूलचंदानी, श्री ज्ञान लालवानी और अशोक मनवानी का सम्मान भी किया गया। इनके द्वारा सिंधी और हिंदी में अभिनेत्री साधना पर पुस्तक का लेखन और प्रकाशन किया गया है।

जहां रोशनी ने मोहम्मद रफी के फिल्म मेरा साया गाए गीत आपके पहलू में आकर रो दिए की पेशकश की वहीं गायक नरेश गिदवानी ने फिल्म वंदना के लता जी के गाए लोकप्रिय पियानो गीत आपकी इनायतें आपके करम…को अपनी दिलकश आवाज में सुनाया।

कार्यक्रम संचालक श्री विक्रम सिंह, श्रीमती मोना सक्सेना और सुश्री किरण श्रीवास्तव ने अतिथियों और आमंत्रित श्रोताओं का स्वागत किया।

*इन फिल्मों के गीत गाए गए*

मेरा साया ,एक मुसाफिर एक हसीना ,वक्त,परख,वंदना आरजू ,आप आए बहार आई, दूल्हा दुल्हन , एक फूल दो माली, इंतकाम,मेरे महबूब, अमानत ,मनमौजी,अनिता, गीता मेरा नाम फिल्म के गीत प्रस्तुत किए गए।

*साधना के रूप में आई मां बेटी*

शक्ति खरे और उनकी बिटिया सिद्धी जो प्रोग्राम में साधना कट हेयर स्टाइल में दिखीं,सबके आकर्षण का केंद्र थीं। इनकी बातचीत की और चलने की अदाएं भी साधना की तरह थीं।

श्रीमती शक्ति खरे ने गीत भी सुनाया । आरजू फिल्म का गीत *अजी रूठ कर अब कहां जाइएगा…*

*यह गीत गाए गए*

*हमने तुमसे प्यार किया है इतना..*

एक फूल दो माली का गीत ओ नन्हे से फरिश्ते…बेदर्दी बालमा तुझको,ए फूलों की रानी बहारों की मलिका…आपके पहलू में आकर रो दिए …नैनों में बदरा छाए.. गोरे गोरे चांद से मुख पे….तू जहां जहां चलेगा मेरा साया…

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए…

“तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है … तुम बिन जीवन कैसे बीता….

छलके तेरी आंखों से शराब और भी ज्यादा….तुमने पुकारा और हम चले आए…

ओ मेरी जोहरा जबीं..

मुझे देखकर आपका मुस्कराना….ए नरगिसे मस्ताना..

मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं..

आजा आई बहार…

हमने तुझको प्यार किया है…

यह पर्दा हटा दो..

कहिए अरे बोलिए न..

ओ सजना बरखा बहार आई..

मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता…

पूछे जो कोई मुझसे बहार कैसी होती है…

आपकी इनायतें आपके करम..

तुझे सूरज कहूं या चंदा…मेरा साया फिल्म का गीत *झुमका गिरा रे…* रोशनी तनवानी की तरफ से पेश हुआ।

*कोयल क्यों गाए..*

फिल्म मनमौजी का गीत सुनाया *जरूरत है जरूरत है , जरूरत है,श्रीमती की, कलावती की सेवा करे जो पति की….*

*अभी ना जाओ छोड़कर…* फिल्म हम दोनों का लोकप्रिय गीत पसंद किया गया।फिल्म राजकुमार का गीत गाया *इस रंग बदलती दुनिया में इंसान की नीयत ठीक नहीं…*

से समापन हुआ।

जो गीत बहुत पसंद किए गए उनमें शालिनी भारसकरे की आवाज में *नैनों में बदरा छाए* रोशनी की आवाज में *झुमका गिरा रे* नरेश गिदवानी की आवाज में *आपकी इनायते आपके करम* और नरेश वलेचा के स्वर में *हमने तुझको प्यार किया है इतना* शामिल हैं।