MP Weather : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, 19 जिलों में फिर बारिश के आसार

सितंबर के दूसरे सप्ताह में इंदौर सहित कई जिलों में फिर मौसम बदलेगा 

748

MP Weather : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, 19 जिलों में फिर बारिश के आसार 

Bhopal : कुछ दिनों के ब्रेक के बाद अब फिर बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की तरफ से जारी रेड अलर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। मौसम विभाग ने विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और देवास में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। भोपाल, इंदौर समेत 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी मिल रही है। इस कारण प्रदेश में मौसम का बदलाव जारी है। बंगाल की खाड़ी में 8 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इसके साथ मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति में रहेगी। हवा का रुख भी दक्षिणी हो जाएगा। इससे दूसरे व तीसरे सप्ताह में दक्षिण व उत्तरी हवा के टकराने से हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलेगा। सितंबर के दूसरे सप्ताह में इंदौर सहित प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है।

प्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा होने का सिलसिला जारी है। पूर्वानुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, नर्मदा पुरम संभागों के जिलों में कई जगहों पर, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कई स्थानों पर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में और अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, रायसेन, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, दमोह, देवास, गुना एवं अशोकनगर जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

 

यहां हुई कम बारिश

प्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड के कुछ हिस्से से मानसून इस बार रूठा नजर आया है. प्रदेश के जिन 11 जिलों सबसे कम बारिश हुई है, उनमें झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी और डिंडौरी. इन जिलों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। इन सभी जिलों में कोटे के 21 प्रतिशत से लेकर 45 प्रतिशत तक कम पानी गिरा है। जबकि, इनमें भी झाबुआ, अलीराजपुर दतिया, रीवा और सीधी पांच जिले ऐसे हैं जहां सबसे कम बारिश हुई है।