दुबई : राहुल द्रविड़ की कोचिंग की कलई अब ऐसा लगता है कि खुलने लगी है। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और कमजोर मानी जाने वाली हांगकांग को हराने के बाद भारतीय टीम अपने दो लगातार मैच हार चुकी है। अब टीम इंडिया का सुपर 4 में एक और मैच बाकी है, लेकिन ये केवल खानापूर्ति की ही तरह है।
रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि उनकी कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। टीम अभी तक दो देशों की सीरीज खेल रही थी, लेकिन जैसे ही मल्टीनेशन बड़े टूर्नामेंट शुरू हुए, टीम इंडिया की पोल भी खुलने लगी है। इस बीच ऐसा जान पड़ता है कि टीम इंडिया में अफरा तफरी का माहौल है, टीम बिना किसी प्लांिनग के मैदान में उतर रही और बीच मैच में कुछ भी फैसला कर दिया जा रहा है।
टीम इंडिया जब श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को अपना सुपर 4 का मुकाबला खेलने के लिए उतरी तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली आए और चौथे पर सूर्य कुमार यादव। इसके बाद किस खिलाड़ी को आना है, ये फैसला बीच मैच में लिया गया। जब रोहित शर्मा 72 रन बनाकर आउट हुए तो ऋषभ पंत करीब करीब तैयार बैठे थे, लेकिन अचानक हार्दिक पांड्या को इशारा किया जाता है कि वे बल्लेबाजी के लिए जाएं, ऐसा लगता कि कि हार्दिक पांड्या भी इस फैसले से हड़बड़ा सा जाते हैं। यानी पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या आए और इसके बाद छठे नंबर पर ऋषभ पंत को भेजा गया। जबकि इससे पहले जब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 का मुकाबला खेला गया था, तब पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत को भेजा गया था, इसके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर आया था।
खास बात ये रही कि ये दोनों ही बल्लेबाज दोनों ही मैचों में कुछ भी खास नहीं कर पाए। पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत ने 12 गेंद पर 14 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या दो गेंद पर अपना खाता भी नहीं खेल पाए और आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत दोनों ने 13 गेंद पर 17 रन बनाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। करीब करीब हर मैच में बल्लेबाजों का बैटिंग आर्डर बदला जा रहा है। किस भी खिलाड़ी को नहीं पता कि उन्हें कब बैटिंग के लिए जाना है, ऐसा जान पड़ता है कि ये कोई राज की बात है। इससे भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ रहा है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 भी खेला जाना है और इससे पहले अगर यही हाल रहा तो भारतीय टीम के लिए दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से तीन तीन टी20 मैच खेलेगी, जिसे टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।