EOW Raid : ईसाई धर्मगुरु के यहां छापे में एक करोड़ से ज्यादा नकदी मिली 

विदेशी करेंसी भी बरामद, बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई

1309

EOW Raid : ईसाई धर्मगुरु के यहां छापे में एक करोड़ से ज्यादा नकदी मिली 

Jabalpur : ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर गुरुवार सुबह को आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा। बिशप के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। शुरुआती पड़ताल में उनके पास 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी के अलावा विदेशी मुद्रा भी मिली है।

नकदी की मात्रा देखकर गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। SBI की एक टीम मशीन लेकर नोटों को गिनने के लिए पहुंची। भारतीय मुद्रा के साथ विदेशी करेंसी भी बिशप के यहाँ से जब्त की गई। चैयरमेन बिशप पीसी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार करके सोसायटी का नाम बदला और चेयरमैन रहते हुए करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर गबन किए।

IMG 20220908 WA0054

EOW एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीएस सोलंकी के खिलाफ इस आशय की शिकायत मिली थी। इन दोनों पर 2.7 करोड़ के फीस घोटाले का आरोप है। संस्था को अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की फीस से करीब 2.7 करोड़ रुपए मिले थे।

IMG 20220908 WA0055

चेयरमैन बिशप पीसी सिंह ने इन पैसों को धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर और खुद के निजी कामों में खर्च करके पद का दुरुपयोग किया। दोनों ने यह गड़बड़ी वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2011-12 के बीच की। मामले की शुरुआती जांच के बाद डीएसपी मनजीत सिंह ने बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर और ऑफिस में गुरुवार सुबह छापामार कार्रवाई की है।

EOW अफसरों ने बताया कि दबिश के दौरान संस्था के चेयरमैन के गबन के दस्तावेज, टीम खोज रही है। उन पर आरोप है कि उन्होंने संस्था का मूल नाम भी बिना अधिकृत स्वीकृति के खुद ही बदल दिया। साथ ही वह अपनी मर्जी से संस्था के चेयरमैन बन गए।