Indore Metro : अगले साल सितंबर तक मेट्रो का ट्रायल शुरू

अब 6 की जगह 4 अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला

438

Indore : इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्य की प्रगति एवं एलाइनमेंट के संबंध में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक निकुंज श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रबंध निदेशक निकुंज श्रीवास्तव द्वारा इंदौर मेट्रो रेल की प्रगति पर कार्य की प्रगति का प्रेजेंटेशन देते हुए एलाइनमेंट के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य अच्छे से चल रहा है कुछ एलाइनमेंट रिव्यू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य की इंदौर मेट्रो रेल का सितंबर 2023 तक ट्रायल शुरू कर दिया जाए।

WhatsApp Image 2022 09 09 at 8.27.30 AM

इंदौर रेल बजट के तहत कुल 29 स्टेशन का निर्माण होना है जिसमें से 6 अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन के स्थान पर 4 अंडर ग्राउंड मेट्रो रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जहां पर जरूरी होगा वहीं पर अंडरग्राउंड मेट्रो का कार्य किया जाएगा। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में सिटी बस में समीक्षा बैठक ली गई।