बीजेपी ने राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए

835
Bjp Membership Campaign

बीजेपी ने राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के विभिन्न राज्यों के बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। इनमें मध्यप्रदेश में पी मुरलीधर राव प्रभारी और श्रीमती पंकजा मुंडे और डॉ रमाशंकर कठोरिया सांसद सह प्रभारी रहेंगे। छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव हुआ है। छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को प्रभारी बनाया गया है। वहां से डी पुंरदेश्वरी को हटा दिया है।

छत्तीसगढ़ में सह प्रभारी नितिन नवीन विधायक रहेंगे। तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुग होंगे और प्रभारी होंगे अरविंद मेनन। राजस्थान का प्रभारी सांसद अरुण सिंह को बनाया गया है वहां सह प्रभारी बनाई गई है विजया रा।

पश्चिमी बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय को बनाया गया है। सह़ प्रभारी के रूप में अमित मालवीय और आशा लाकड़ा को नियुक्त किया गया है।

IMG 20220909 WA0093

IMG 20220909 WA0094

संबित पात्रा नार्थ ईस्ट प्रदेश के संयोजक होंगे, ऋतुराज सिन्हा सह संयोजक बनाए गए हैं। चंडीगढ़ और पंजाब के प्रभारी विजय भाई रुपाणी होंगे। केरल के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को बनाया गया है वहां के सह प्रभारी डॉ राधा मोहन अग्रवाल होंगे। बिहार का प्रभार विनोद तावडे को दिया गया है। वहां हरीश द्विवेदी सह प्रभारी होंगे।हरियाणा के प्रभारी विप्लव कुमार देव और झारखंड के प्रभारी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई बनाए गए हैं। त्रिपुरा के प्रभारी महेश शर्मा बनाए गए हैं।