TL Meeting : CM हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही दिखाने वालों पर कार्रवाई होगी!

551

TL Meeting : CM हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही दिखाने वालों पर कार्रवाई होगी!

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही न करें

Indore : कलेक्टर मनीष सिंह ने आज टीएल (Time Limit) बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ लोगों को CM हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक और संवेदनशीलता के साथ करने की समझाइश दें। इन प्रकरणों के निराकरण की भी लगातार समीक्षा की जाए। यदि फिर भी किसी अधिकारी द्वारा इन निर्देशों के पालन में लापरवाही दिखाई, तो उनके विरुद्ध अगले सप्ताह से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने पशुपालन अधिकारी को जानवरों में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज से बचाव के लिए मवेशियों को जल्द से जल्द गोट पॉक्स वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी SDM को भी निर्देश दिए कि आगामी आदेश तक किसी भी तरह का पशु हाट बाजार जिले में आयोजित न हो।
इस बैठक में कलेक्टर ने CM जनसेवा अभियान के तहत 17 से 20 सितंबर तक अमरदास हॉल में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस शिविर में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया जाए तथा उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाए।
सभी दिव्यांगजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए कि वे इस शिविर में मेडिकल बोर्ड की भी उपस्थिति सुनिश्चित करें! ताकि, शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किए जा सके। कलेक्टर ने कहा कि यह शासकीय कार्य नहीं बल्कि मानवीय कार्य है, इसे उसी संवेदनशीलता के साथ किया जाए।