बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने जयस को कांग्रेस की बी टीम बता कर लगाया आरोप, कहा- आदिवासी युवाओं को जयस कर रही है गुमराह
बड़वानी- राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने जय आदिवासी युवा संगठन (जयस)पर कांग्रेस की बी टीम होने का आरोप लगाया है।
डॉ सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ का एक बयान आया है जिसमे उन्होंने जयस को लेकर कहा की जयस में कांग्रेस का डीएनए है जबकि जयस की स्थापना आदिवासी समाज के लोगों को स्वास्थ्य,शिक्षा पर्यावरण सहित समाज सेवा के लिए की गई थी लेकिन वर्तमान में जयस अपने मूल मुद्दों से दूर होकर राजनीति में आ गई।
वर्तमान में जयस के संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा मनावर से कांग्रेस पार्टी के टिकिट से MLA है। उन्होंने कहा की जयस आज सामाजिक संगठन न होकर कांग्रेस की बी टीम के रूप में काम कर रही है या ये कहे की जयस एक प्रायोजित तरीके से समाज सेवा के नाम से मैदान में आई ओर अब कांग्रेस की बी टीम बन गई है।
डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा की जयस समाज के युवाओं को गुमराह कर रही है। सामाजिक संस्था का लेवल लगाकर कांग्रेस के साथ काम कर रही है जो समाज के युवाओं के साथ धोखा है।
उन्होंने समाज के युवाओं से भी अपील की है कि जयस को अब समझने की जरूरत है। ये समाज का भला नही बल्कि कांग्रेस के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान इस बात को स्पष्ठ करता है कि भोले भाले युवाओं को गुमराह कर 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जयस के नाम से बरगलाने का काम किया जाएगा।