दुखद हादसा: तेज पानी के बहाव में डूबने से देवरानी और जेठानी की मौत

917
Farmer Suicide in MP

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के बिस्टान के पास इन्द्रावती नदी में तेज पानी के बहाव में डूबने से देवरानी और जेठानी दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों बुजुर्ग महिलाएं खेत में से लौट रही थी इस दौरान नदी को पार करने के समय पैर फिसलने से दर्दनाक हादसा हुआ। देवरानी और जेठानी दोनों हाथ पकड़कर नदी को पार कर रही थी।

दरअसल नव गठित बिस्टान नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक एक आवली के ग्रामीणों को नदी पर पुल या रपटा नहीं होने से नदी पार खेत रोज जाना पड़ता है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर चल रही है। मृतक महिलाओं में सकू बाई 50 वर्ष और मोरस बाई 51 साल निवासी आंवली की है।

इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि मौके पर मौजूद बुजुर्ग ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन तैर नहीं पाने से बुजुर्ग ग्रामीण महिलाओं को डूबने के बाद बचा नहीं पाये। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 किलोमीटर दूर से दोनों मृतक महिलाओं के शव निकाले गये। महिलाओं के शव का देर शाम खरगोन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप  दिया। दर्दनाक हादसे से बिस्टान और आसपास के क्षेत्र में शोक छा गया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि खेत नदी के पार है बारिश के दौरान हमेशा नदी को पार करके जाना पड़ता है। पैर फिसलने से नदी में पानी के तेज बहाव में बह जाने से हादसा हो गया। वर्षों से पुल या रपटे की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिस्टान के आंवली गांव की महिलाएं और किसान उस पार अपनी जान को जोखिम में डालकर खेती के लिए जाते हैं। यहां पर पुलिया नहीं होने से अक्सर लोग कमर कमर तक पानी से होकर इंद्रावती नदी पार कर रहे हैं। जिससे यह बड़ा हादसा देखने को मिला है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अशोक पंवार (ग्रामीण, आंवली बिस्टान)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं,  हरिराम नायक (परिजन, आंवली बिस्टान)-