Indore : स्मार्ट सिटी शहर में करोड़ों के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूरा होने पर शहर अधिक खूबसूरत व हाईटेक नजर आने लगेगा। मध्य क्षेत्र के सराफा और एमजी रोड की दुकानों को एकरूपता में ढाला जाएगा। होर्डिंग बोर्ड, ओटले, डिस्प्ले, पेंटिंग आदि एक रंग और आकार की रहेगी। एकरूपता को लेकर व्यापारियों से सुझाव भी मांगे गए हैं।
तीन साल पहले सराफा की दुकानों के सामने ओटले तोड़कर सड़क चौड़ी के साथ ही बिजली, टेलीफोन की लाइन अंडरग्राउंड की गई थी। बारिश का पानी निकासी के लिए निर्धारित संख्या में चेम्बर बनाए गए हैं। तीन साल पहले जब सड़क की चौड़ाई बढ़ाई थी, तब स्मार्ट सिटी कंपनी ने डिजाइन को लेकर योजना बनाई थी।
कई इंजीनियरों से 20 से अधिक प्रकार की डिजाइनें तैयार कराई थी, इन डिजाइनों को फाइनल किया जाता, इसके पहले ही योजना की फाइल बंद हो गई। अब एक बार फिर प्रोजेक्ट में इसे शामिल किया गया है।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा चौराहा, सराफा, छोटा सराफा की लगभग 2 हजार दुकानों को नई डिजाइन के लिए शामिल किया गया है। हालांकि, कुछ दिन पहले प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने व्यापारियों से ही डिजाइन संबंधी कार्य का खर्च उठाने को कहा था, जिसे व्यापारियों ने एक स्वर में नकार दिया था।
स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि दोनों बाजारों की दुकानों का सर्वे कर चुके हैं। डिजाइन व अन्य बाहरी सजावट का काम शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।