Alcohol Smuggling : धार SP ने कुक्षी TI और निसरपुर प्रभारी को अटैच किया

1057
Alcohol Smuggling : धार SP ने कुक्षी TI और निसरपुर प्रभारी को अटैच किया

Dhar : शराब तस्करी मामले में पुलिस SP आदित्य प्रताप सिंह ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कुक्षी के टीआई सीबी सिंह और निसरपुर चौकी के प्रभारी जगदीश निनामा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। अब ब्रजेश मालवीय कुक्षी के नए टीआई और दिलीप तड़वाल निसरपुर के चौकी प्रभारी होंगे। इस मामले में पुलिस की तरफ से यह पहली कार्रवाई है।
SP ने मामला दर्ज करने के बाद SIT गठित की है। दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट आने वाली है उसके पहले ही एक TI और एक चौकी प्रभारी को अटैच कर दिया। इस SIT के प्रभारी एडिशनल SP है, साथ ही दो DSP, 2 TI और साइबर क्राइम की टीम को लगाया गया है।