जब सुबह सुबह खेल प्रशाल व नपा अध्यक्ष के घर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा

598

जब सुबह सुबह खेल प्रशाल व नपा अध्यक्ष के घर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा

इटारसी। नगर के ही एक रिसोर्ट साईं कृष्णा रिसोर्ट में रात्रि विश्राम के बाद,आज सोमवार को मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा, जिलाध्यक्ष माधव अग्रवाल के साथ अल सुबह खेल प्रशाल पहुंच गए, जहां फाइटर क्लब अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने खेल प्रशाल का निरीक्षण किया,फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व कुछ समय फुटबाल भी खेली। इसके उपरांत वे नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के मालवीयगंज स्थित निवास पर सुबह का चाय नाश्ता करने पहुँचे । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा,जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल,नगर भाजपा महामंत्री राहुल चोरे , पंकज चौरे के सभी परिजन सहित अन्य उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष व उनके परिजनों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष का आत्मीय स्वागत,शाल,श्रीफल भेंट कर किया गया।