जब सुबह सुबह खेल प्रशाल , नपा अध्यक्ष के घर पहुंचे BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा
हर नपा अध्यक्ष को इटारसी नपा अध्यक्ष से लेनी चाहिए प्रेरणा- बोले प्रदेशाध्यक्ष
इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी। नगर के ही एक रिसोर्ट साईं कृष्णा रिसोर्ट में रात्रि विश्राम के बाद,आज सोमवार को मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा, जिलाध्यक्ष माधव अग्रवाल के साथ अल सुबह खेल प्रशाल पहुंच गए, जहां फाइटर क्लब अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने खेल प्रशाल का निरीक्षण किया,फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व कुछ समय फुटबाल भी खेली।
इसके उपरांत वे नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के मालवीयगंज स्थित निवास पर सुबह का जलपान करने पहुँचे । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा,जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल,नगर भाजपा महामंत्री राहुल चोरे , पंकज चौरे के सभी परिजन सहित अन्य उपस्थित रहे।
नपाध्यक्ष व उनके परिजनों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष का आत्मीय स्वागत,शाल,श्रीफल भेंट कर किया गया।सनातनी परंपरा अनुसार श्रीमती निधि पंकज चौरे ने उनकी आरती उतारकर, तिलक लगाया।
इस दौरान जिला प्रभारी राकेश सिंह जादोन, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष पारिक, म प्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत,वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत,नगर महामंत्री राहुल चौरे सहित नपा अध्यक्ष के पिता रामशंकर चौरे , मां श्रीमती शशिबाला चोरे उपस्थित थीं। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने नगर पालिका के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पंकज चौरे द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं वार्डों के भ्रमण की जानकारी प्रदेशाधक्ष बी डी शर्मा को दी ।
बी डी शर्मा ने पंकज चोरे द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे वार्डों के इस भ्रमण व इन वार्डों के कार्यों की समीक्षा करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि प्रत्येक निर्वाचित अध्यक्ष को ऐसा ही करना चाहिए, ताकि जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें। उन्होंने कहा कि यह संदेश वे प्रत्येक नगर निगम ,नगर पालिका, और नगर परिषद के अध्यक्षों को देंगे कि वे भी प्रतिदिन वार्डो में प्रातः काल निरीक्षण करने जाए । श्री शर्मा ने श्री चौरे को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में नगरपालिका इटारसी को प्रदेश शासन की तरफ से कभी कोई समस्या नहीं आएगी। आर्थिक सहयोग से लेकर हर प्रकार की मदद प्रदेश सरकार करेगी। राहुल चोरे ने बी डी शर्मा को नगर पालिका परिषद निर्वाचित होने के बाद से अभी तक के किए गए विकास व समस्या निवारण कार्यों की जानकारी दी।
जिस पर उन्होंने प्रश्ननता व्यक्त की। बीडी शर्मा ने जिला भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के साथ अपने पुराने सहयोगी एवं नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह के निवास पर जाकर अपना एक पुराना वादा भी निभाया । ज्ञात रहे कि जब श्री शर्मा नेहरू युवा केंद्र के उपाध्यक्ष थे तब भी और उसके बाद भी वे इटारसी आगमन पर जोगिंदर सिंह के निवास पर गए थे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने फिर अपना वादा निभाया। उन्होंने नगर पालिका परिषद में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए जोगिंदर सिंह को बधाई दी ।
परिवार के सदस्यों से मुलाकात की एवं परिवार की महिला सदस्य मनीषा कोर नवनिर्वाचित पार्षद को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर परिवार के सदस्य व पार्षद पति युवा भाजपा नेता हन्नु बंजारा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह द्वारा उनको सिख पंथ की पहचान तलवार एवं सरोपा भेंट किया गया।