Corporation Commissioner Passed Away : निगम कमिश्नर को अटैक, अस्पताल ले जाने से पहले निधन

1384

Corporation Commissioner
Passed Away : निगम कमिश्नर को अटैक, अस्पताल ले जाने से पहले निधन

भोपाल: मध्यप्रदेश में सिंगरौली के नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से कल रात निधन हो गया। रात साढ़े 10 बजे उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ था। पास में रहने वाले निगम अधिकारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक एक सप्ताह से वे काम के दबाव में थे। गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चली बैठक में भी उन्होंने यह बात कही थी। बताया गया कि रात सवा 9 बजेे बैठक के बाद वे निगम कार्यालय से पैदल ही एक किलोमीटर दूर बिलौंजी स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे। उन्होंने वाहन चालक से आवास पहुंचने को कहा और पैदल ही टहलते हुए खुद बंगले पर पहुंचे। बंगले पर कार्यरत कर्मी के मुताबिक साढ़े 10 बजे भोजन के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस हुई। आवास में चपरासी से पानी और दवा मांगा और बगल में रहने वाले निगम के कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय को बुलाने को कहा।
चपरासी की सूचना पर कार्यपालन यंत्री दूसरे अधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल आयुक्त आवास पहुंचे और वाहन से गनियारी स्थित वंदना अस्पताल ले गए। लेकिन, आयुक्त की तबियत बिगड़ती गई। संभावना जताई जा रही है कि रास्ते में ही उनके हृदय की गति रूक गई। यह सब इतने कम समय में हुआ कि अधिकारी आयुक्त के परिजनों को भी सूचना नहीं दे सके। आवास व अस्पताल के बीच की दूरी डेढ किलोमीटर की है। अटैक इतना तेज था कि अस्पताल पहुंचने तक का वक्त नहीं मिला। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद आयुक्त के परिजनों को जानकारी दी गई। आयुक्त के मौत की खबर से पूरा निगम अमला, कलेक्टर, एसपी, निगम अध्यक्ष व महापौर सहित अन्य दूसरे विभागों के अधिकारी अस्पताल पर पहुंचे।
निगम आयुक्त रीवा जिले के बीड़ा सेमरिया गांव के निवासी थे। उनका परिवार रीवा में ही रह रहा है। परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे जन्मेजय सिंह व बेटी की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा आशुतोष अभी अविवाहित है। परिजनों द्वारा आयुक्त के शव को रीवा ले जाया गया। अंतिम संस्कार रीवा में ही किया जाएगा।