Nawab Malik : दाऊद इब्राहिम की बहन से था नवाब मलिक का लेनदेन, कोर्ट जमानत नहीं दे!

1127

Nawab Malik : दाऊद इब्राहिम की बहन से था नवाब मलिक का लेनदेन, कोर्ट जमानत नहीं दे!

New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने नवाब मलिक की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान कहा कि नवाब मलिक को बेगुनाह नहीं माना जा सकता। उनका दाऊद इब्राहिम की बहन से लेनदेन था। इस आधार पर अदालत से जमानत अर्जी खारिज करने का अनुरोध किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को यहां विशेष अदालत में कहा कि धनशोधन के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक का भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर से लेनदेन था और उनके बेगुनाह होने का सवाल ही नहीं है। ED की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने यह तर्क मलिक की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक (63) को ED ने दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों से संबंधित गतिविधि की जांच से जुड़े धनशोधन के मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था और इस समय वे न्यायिक हिरासत में हैं।