Hospital on Cot : नाले में तेज पानी, बीमार महिला खाट पर, अस्पताल पहुँचने से पहले मौत
Aastha (Sehore) : रपटे पर बारिश का पानी होने कारण यहाँ के बीमार महिला को अस्पताल ले जाने में हुई देरी! इलाज शुरू होने से पहले ही महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों बहते पानी में बीमार महिला को खटिया पर लेटाकर अस्पताल ले गए थे। यह दर्दनाक घटना आष्टा जनपद पंचायत के बफापुर ढाकनी गांव में घटी। एक बीमार महिला की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई!
ग्रामीणों को आरोप है की गाँव के एकमात्र रास्ते पर बने रपटे पर बारिश का पानी होने के चलते समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बीमार महिला की मौत हो गई! ग्राम पंचायत बफापुर ढाकनी के मुख्य मार्ग से जोड़ने के बीच में एक नाला है। नाले पर पुल नहीं बना होने से बारिश में उसे पार करना मुश्किल होता है! लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नाले पर तेज बहाव होने के कारण कई घंटो तक बीमार महिला रेशम बाई (60 वर्ष) को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका!
ग्राम के सरपंच सतीश खजूरिया के मुताबिक, आष्टा के बफापुर ढाकनी में दर्दनाक घटना हुई! रास्ते मे पड़ने वाले पुल पर पुलिया नहीं होने के चलते नाले में पानी भरे होने के कारण बीमार बीमार महिला को समय पर उपचार नहीं मिला। इस वजह से उसे आष्टा सिविल अस्पताल ले जाने मे देरी हुई और महिला की रास्ते में ही मौत हो गई।
क्षेत्र के ग्रामीण कई सालों से इस नाले पर पुलिया की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद यहां पुल नहीं बना। परिजन और ग्रामीण अपने कंधे, खटिया और हाथों के सहारे महिला को लेकर नाला पार करवाकर अस्पताल पहुंचाया गया! लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी! महिला के बीमार पड़ने के बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाने की जद्दोजहद की गई! ग्रामीण कृपाल वर्मा और सरपंच सतीश खजूरिया के मुताबिक नाले पर पुल की मांग सालों से की जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा!
सिर्फ घोषणा और भूमिपूजन
ग्रामीणों ने बताया कि बफापुर ढाकनी के एकमात्र रास्ते पर बने नाले पर पुल की मांग ग्रामीण कई समय कर रहे है वही जनप्रतिनिधि झूठे वादे और घोषणा कर भूमिपूजन तो कर जाते है लेकिन आजतक नाले पर पुलिया नहीं बन सकी। इस कारण कई लोग दुर्घटना का भी शिकार हो चुके है!