होमगार्ड को अब तीन साल में मिलेगी दो माह की छुट्टी 34 माह कॉल आउट ड्यूटी

640
होमगार्ड को अब तीन साल में मिलेगी दो माह की छुट्टी 34 माह कॉल आउट ड्यूटी

भोपाल: मध्यप्रदेश में अब सभी स्वयंसेवी होमगार्ड को प्रत्येक तीन साल में 34 माह काल आउट ड्यूटी करना होगा। उन्हें तीन साल में दो माह के अवकाश की पात्रता होगी। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
कैबिनेट में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सहित अन्य मंत्रियों ने इसे मंजूरी प्रदान की थी। इसके बाद गृह विभाग ने इस संबंध में नियम-निर्देश जारी कर दिए है। नये निर्देशों के अनुसार अब जिला रिजर्व पर नामांकित प्रत्येक स्वयंसेवी के लिए अब समान अवसर दिलाना सुनिश्चित किया जाएग। इसके लिए एक समुचित रोस्टर तैयार और प्रकाशित किया जाएगा। मांगे जाने पर स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों को इसकी प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी।