Bhopal : प्रदेश कांग्रेस में आज पीसीसी डेलीगेट्स की मीटिंग बुलाई! ये मीटिंग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई थी। इस दौरान हुई नारेबाजी से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बेहद नाराज हुए। उन्होंने PCC डेलीगेट्स को नसीहत के साथ हिदायत दी कि इस तरह की हरकतें ठीक नहीं है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यदि नारे ही लगाना है तो कांग्रेस पार्टी के नारे पहले लगाएं! पार्टी के डेलीगेट्स बनकर आए हो और PCC डेलीगेट्स नेताओं के नाम के नारे लगा रहे थे! इसी मुद्दे पर जेपी अग्रवाल नाराज हुए। कांग्रेस के PCC और AICC डेलीगेट्स की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही सब तय करेंगी। इस मीटिंग में संगठन चुनाव प्रभारी आरसी खुंटिया भी मौजूद रहे।
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने प्रस्ताव रखा। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में तय हुआ! 487 पीसीसी डेलीगेट्स और 99 AICC डेलीगेट्स ने प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों को ही PCC और AICC डेलीगेट्स बनाया गया, जो कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीसीसी चीफ चुनाव में वोटिंग करेंगे। इसकी सहमति बन गई है 2-3 दिन के अंदर जल्द लिस्ट जारी कर दी जाएगी।