Pub Owner Shot : पब मालिक और उसके दोस्त पर गोली चली, दोनों घायल

पब में इंट्री को लेकर कुछ दिनों पहले इस बदमाश से विवाद की जानकारी

757

Indore : नाईट कल्चर शुरुआत की घोषणा के तीसरे ही दिन बदमाशों ने शनिवार देर रात विजय नगर इलाके में गोली चलाकर सनसनी फैला दी। क्षेत्र की जैमिनी बिल्डिंग के बाहर पब मालिक और राजपूत ढाबा के मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया। ‘रॉक द बिस्टो’ पब मालिक से बदमाशों का इंट्री को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान बदमाशों ने पब मालिक और राजपूत ढाबे के मालिक पर पब के बाहर गोलियां चला दी।

WhatsApp Image 2022 09 18 at 1.41.28 PM

 

पुलिस के अनुसार सोनी यादव और अन्य ने पीयूष पिता सत्यनारायण पवार निवासी राधा रामेश्वर रिजेंसी (बंगाली चौराहा) और राहुल पिता लाल सिंह चौहान निवासी पिगडंबर महू को पैर में गोली मारी है। बदमाशों ने पांच फायर किए जिसमें एक गोली पीयूष और दो गोली राहुल को लगी है। बदमाश भागते समय फायर कर सनसनी फैला कर भाग गए। घायलों को तत्काल मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर काले रंग की क्रेटा कार से आए थे।

आरोपी सोनी यादव के घर दबिश देने पुलिस पहुंची, तो पता चला कि आरोपी गोली कांड के बाद अपने घर ओमेक्स सिटी पहुंचा और खुद के घर में तोड़फोड़ की, जिसके बाद सफेद क्रेटा गाड़ी घर के नीचे खड़ी करके दूसरी कार से पत्नी को लेकर भाग गया। वही घर के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया था। पुलिस पहुंची तो सभी को कमरे से बाहर निकाला। फिलहाल मामले में पुलिस ने प्राणघातक हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 12:30 बजे जैमिनी बिल्डिंग में बने ‘रॉक द बिस्टो’ पब के बाहर की है। पब संचालक पीयूष पंवार साथी राहुल से बात कर रहा था। तभी काले रंग की कार (क्रेटा) में बदमाश आए और उन पर फायर कर दिए। पीयूष और राहुल को पैर में चोट आने से तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने कहा कि गोलियां एयरगन से चलाई थी। देर रात तक पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी रही। कुछ दिनों पहले इस पब पर इंटेलिजेंस DCP रजत सकलेचा ने छापा मारा था।