Fake Registry of Property : दलाल के खिलाफ FIR दर्ज

प्रशासन ने की प्रवीण अजमेरा के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला

804
property

Fake Registry of Property : दलाल के खिलाफ FIR दर्ज

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने ऐसे प्रॉपर्टी ब्रोकर्स (दलाल) पर भी कार्रवाई की जा रही है, जो भूखंड (Plot) के नाम पर आम जनता को ठग रहे हैं। इस क्रम में प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रवीण अजमेरा के खिलाफ प्रशासन ने थाना एरोड्रम पर FIR दर्ज की है।

प्रवीण अजमेरा ने छोटा बांगड़दा स्थित राजश्री नगर कॉलोनी का एक भूखंड विजय वर्मा और अजय वर्मा को बेचा था। जबकि, यह भूखंड पंकज पटौदी के नाम पर रजिस्टर्ड था। फिर भी प्रवीण अजमेरा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उक्त भूखंड की रजिस्ट्री गलत तरीके से करवा दी और 40 लाख रूपए की राशि की ठगी की। पीड़ित के बेटे जय वर्मा ने पिछले दिनों मल्हारगंज SDM को शिकायत की गई, जिसमें बताया गया कि मौके पर उसे भूखंड उपलब्ध नहीं हुआ। उस भूखंड पर किसी और का कब्जा था।

property

AlsoRead:Plot Forgery : डायरी पर प्लॉट बेचने वाले Brokers पर सख्ती

जब प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच की, तो दस्तावेजों के आधार पर पता चला कि प्रवीण अजमेरा ने जो रजिस्ट्री करवाई थी वह फर्जी है। property ब्रोकर प्रवीण अजमेरा द्वारा किए फर्जीवाड़े को दृष्टिगत रखते हुये उसके विरूद्ध FIR दर्ज की गई। नगर निगम द्वारा एंटी माफिया अभियान के तहत एरोड्रम रोड स्थित प्रवीण अजमेरा के मकान को नेस्तनाबूद किया गया।

Collector Manish Singh ने कहा कि यदि propertyब्रोकर्स जनता से धोखाधड़ी करते हैं, तो प्रशासन उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सभी बोकर्स को नियम के अनुसार रेरा रजिस्ट्रेशन (Rera Registration) करवाना चाहिए, उसके बाद ही वे जिले में ब्रोकर का काम कर सकते हैं।

property