Badwani News: आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की सख्त चेतावनी

2128

Badwani News: आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

बड़वानी: सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा सख्त नजर आए।
17 सितंबर से शुरू हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी बनाए जाना है। कलेक्टर ने बताया कि शासन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सी एच ओ जीआरएस और आशा कार्यकर्ताओं को आईडी जारी कर कार्ड बनाने के लिए कहा है लेकिन अभी देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में सी एच आर एस और आशा कार्यकर्ता आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

ऐसे में अब इन सभी कर्मचारियों की 30 सितंबर तक मॉनिटरिंग की जाएगी इसके बाद भी इनके कार्यों में कोई प्रगति नहीं आती है तो इन्हें निलंबित करने और नौकरी से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। यह सभी कर्मचारी जनता की सेवा के लिए है। आयुष्मान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में इनके द्वारा जनता का सहयोग कर कार्ड बनाना चाहिए इसलिए मैंने सख्त रुख अपनाते हुए सभी को चेतावनी दी है।