बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी-महिला पहुँची कलेक्टर कार्यालय, मुख्यमन्त्री जनकल्याण नया सवेरा योजना के अंतर्गत बीमा क्लेम दिलाये जाने की जनसुनवाई में लगाई गुहार, पति की मौत के 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला है बीमा क्लेम
बड़वानी- कुकरा बसाहट निवासी सुनीता बाई आज बीमा क्लेम की राशि की गुहार लिए कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुँची। महिला के साथ आए परिजन सुनील चौहान ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व राजघाट नर्मदा नदी में जलभराव के दौरान पानी में फैले करंट से दो लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एक सुनीता का पति मछुवारा संतोष पिता लालसिंग भी शामिल था।
उस दौरान प्रशासन ने एक प्लाट व निर्माण के लिए अनुदान का आश्वासन दिया था। साथ ही बीमा क्लेम की राशि भी देने का वादा किया था लेकिन उसे तात्कालिक व्यवस्था अनुसार शासन की तरफ से 2 लाख और एमपीईबी की लापरवाही के चलते एमपीईबी की तरफ से 4 लाख रुपये दिए गए जबकि उसके पति पंजीकृत श्रमिक थे। ऐसे में उन्हें मुख्यमन्त्री जनकल्याण, नया सवेरा योजनांतर्गत बीमा क्लेम भी दिया जाना था जो आज तक नहीं दिया गया।
ग्राम पंचायत के माध्यम से एक बार पत्र व्यवहार हुआ था जिसमें 9 लाख रुपये उन्हें देना बताया था जो गलत है। उन्हें भूखंड भी आवंटित नहीं किया गया है जिसे शीघ्र प्रदान करने की गुहार आज महिला ने जनसुनवाई में लगाई है।
वहीं उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आवेदन दिया है। कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर महिला को न्याय मिल पाए, इस हेतु कार्यवाही करने की बात जनसुनवाई के दौरान महिला और उनके परिजनों को कही है।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सुनील चौहान (महिला के परिजन)-