अखंड वैश्य समाज ने प्रादेशिक अलख जगाया-हुआ दो दिवसीय वैश्य जन प्रादेशिक महासम्मेलन

प्रदेश भर के सैकड़ों की संख्या में शिरकत की वैश्य जनों ने

760

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

शहर में दो दिवसीय वैश्य प्रादेशिक महासम्मेलन संपन्न हुआ।जिसमें प्रदेश के लगभग 42 जिलों से प्रदेश पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया।इसके साथ ही बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य वैश्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।सम्मेलन में वर्तमान परिस्थितियों में अखंड वैश्य समाज की आवश्यकता पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।जिसमें शहर व प्रदेश के कई प्रमुख वैश्य जन सम्मिलित हुए।

स्वागत भाषण राजेश मूणत ने दिया
सम्मेलन में स्वागत भाषण संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश मूणत द्वारा दिया गया एवं जिले की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला।

मंच से अपने हितों व अधिकारों के लिए आवाज उठाना वक्त की दरकार
सम्मेलन संयोजक एवं प्रदेश की युवा इकाई के सचिव वरुण पोरवाल ने आज के युग में वैश्य जन पर शोषण और बढ़ते दबाव पर चिंता जताई।उन्होंने वैश्य एकता की आवश्यकता पर उद्बोधन देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में हम सभी वैश्यजन को एक होकर एक मंच से अपने हितों व अधिकारों के लिए आवाज उठाना वक्त की दरकार हैं,आज जो परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं उसके कारण व्यापार करना बहुत मुश्किल होता जा रहा हैं,अगर सही समय पर एक साथ एक मंच पर इस बात को लेकर आवाज नहीं उठाई गई तो परिस्थितियां और विपरीत होती चली जाएगी।आज के दौर में ऐसे सम्मेलनों की अत्यंत आवश्यकता हैं।

WhatsApp Image 2022 09 21 at 2.10.53 PM

अंब्याज दरों पर ऋण प्राप्ति योजना.. चेतन्य काश्यपतरराष्ट्रीय 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन्य काश्यप द्वारा वैश्य जनों के हितों में कई योजनाओं के बदलाव हेतु कहा गया जिसमें प्रमुख तौर पर वेश्यजन के व्यापार हेतु कम ब्याज दर पर लंबी अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्याज दरों पर ऋण प्राप्ति योजना जिससे व्यवसाय, उद्योग को बढ़ावा देने हेतु लाभ मिल सके एवं वैश्य जन समाज हित में अधिक से अधिक रोजगार प्रदान कर सके,उन्होंने बताया कि इंसॉल्वेंसी एक्ट में बदलाव की आवश्यकता हैं,जिसमें वैश्य जन के आवास को इंसॉल्वेंसी एक्ट से बाहर किया जाए। काश्यप द्वारा भविष्य में अखंड वैश्य समाज स्थापना संकल्प अभियान में अपनी और से पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया गया।एवं रतलाम के वैश्य जनों के हित में सेवा कार्य हेतु संकल्प लिए।

प्रभावशाली लोग वैश्य जनों की मदद नहीं करेंगे तो परिस्थितियां यथावत रहेगी
समारोह की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा की गई एवं उनके द्वारा स्थापित वैश्य महासम्मेलन संस्था के बारे में विवरण देते हुए अपने विचार रखे आपने कहा कि आज सबसे ज्यादा प्रताड़ित वैश्य जन ही हैं, वैश्य जनों को पैसा देने वाली मशीन समझा जाता हैं एवं उनका शोषण किया जाता हैं।उन्होंने आज की राजनीतिक स्थिति पर खैद व्यक्त करते हुए कहा कि आज की राजनीति लोकतंत्र नहीं भीड़ तंत्र हो गई हैं।ऐसे में अखंड वैश्य समाज की स्थापना अत्यंत आवश्यक हैं।अगर हम आज भी नहीं जागे तो भविष्य में हमें पछताना पड़ेगा आज भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां वैश्य जनों को दूसरी ताकतों द्वारा प्रताड़ित किया जाता हैं।और मजबूरी वश उन्हें समझौता करना पड़ता हैं, वैश्य जनों की समस्याओं को लेकर संस्था का उद्देश्य प्रदेश स्तरीय नहीं राष्ट्रीय स्तर पर हैं एवं संपूर्ण भारत में अखंड वैश्य समाज स्थापित हो ऐसा सभी वैश्य जनों का प्रयास होना चाहिए,प्रदेश के 52 ही जिलों में कोई भी वैश्य तकलीफ में हैं तो यह वैश्य समाज की दुविधा हैं। यदि समय रहते समाज के प्रभावशाली लोग वैश्य जनों की मदद नहीं करेंगे तो ऐसी ही परिस्थितियां चलती रहेगी।

संगठित समाज की स्थापना
समारोह के विशेष अतिथि रहें राजेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे भी कई जिले हैं जहां वैश्यजन अपनी एकता का परिचय देते हुए प्रताड़ना को चुनौती देकर एक संगठित समाज की स्थापना कर वैश्यहित में कार्य कर रहे हैं।अब समय आ गया है कि यह अलख पूरे प्रदेश में जगे जिससे कि वैश्य जन संगठित हो अपने हितों की रक्षा कर सके।रतलाम से भी यही आशा हैं कि रतलाम जिला भी इसी तारतम्य में आगे आए।

संस्था द्वारा पोरवाल बंधु को वैश्य महारत्न एवं रतलाम उद्योग जगत के पितृ पुरुष सम्मान से अलंकृत किया
संस्था द्वारा प्रादेशिक सम्मान के तहत पोरवाल बंधु सुरेंद्र एवं वीरेंद्र पोरवाल को रतलाम उद्योग के पितपुरुष सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही रतलाम जिले के प्रमुख वैश्यजन को मानद सदस्यता प्रदान की गई।जिसमे गोविंद पोद्दार,सुरेंद्र पोरवाल इन्द्रनारायण झालानी,राजकुमार अजमेरा, अनोखीलाल कटारिया को मानद सदस्य बनाए गए।

वैश्य महासम्मेलन में राजनेताओं का आना आकर्षण का विषय रहा
शहर के प्रमुख नेताओं में महापौर प्रह्लाद पटेल,पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,कांग्रेस युवा नेता मयंक जाट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस दादा,अशोक लाला आदि कई बड़े नेताओं ने महासम्मेलन में शिरकत की l

इन पदाधिकारीयों ने संभाली सम्मेलन की कमान
वैश्य महासम्मेलन में जिला प्रभारी अंकित खंडेलवाल,युवा इकाई अध्यक्ष अंकित सिसोदिया, प्रदेश प्रतिनिधि झमक भरगट,उपाध्यक्ष दिलेश पोरवाल, ललित चोरडिया,विशाल डांगी, सचिव अर्पित लूनिया,सचिव राजेश कांकरिया,संजय चाणोदिया,कमल कटारिया, आलोक छाजेड़,श्रीकांत डोशी,अभिजीत सुराणा,मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल,राज लूनिया एवं राकेश पोरवाल एवं कई गणमान्य वैश्यजन मौजूद रहें।
संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप डांगी एवं आभार संजय छाजेड़ ने किया।