महिला द्वारा बैलगाडी खींचने का मामला,सम्पर्क होने पर हर संभव मदद दी जाएगी – कलेक्टर

महिला की ससुराल उज्जैन में और मायका सारंगपुर में

693

भोपाल: एक गरीब महिला द्वारा 25 किलोमीटर बैलगाड़ी खींचने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए राजगढ़ कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने गंभीर रूख अपनाया है और महिला को उज्जैन में ढूंढने के प्रयास किए हैं, जिससे उन्हें और उनके बच्चों को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके ।

कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने बताया है कि मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि एक महिला गरीबी के कारण बैल गाड़ी खीच रही है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला की ससुराल उज्जैन में है और मायका सारंगपुर में है । फिलहाल वह यहां से उज्जैन जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी महिला से सम्पर्क नहीं हो पाया है। सम्पर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सम्पर्क होने पर उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी ताकि उनके सामने भरण पोषण का संकट नहीं रहे। कलेक्टर श्री दीक्षित ने कहा कि यदि उनके बच्चे स्कूल जाने योग्य है तो उनकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था भी शासन द्वारा की जाएगी।