CM’s Attitude Tough : मंच पर CM के सख्त तेवर, फ़ूड ऑफ़िसर सस्पेंड, डिंडौरी कलेक्टर को फटकार

एक दिन पहले छिंदवाड़ा में अफसरों की क्लास लगाई, सुधरने की सलाह

911

CM’s Attitude Tough : मंच पर CM के सख्त तेवर, फ़ूड ऑफ़िसर सस्पेंड, डिंडौरी कलेक्टर को फटकार

Dindori / Chindwada : इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर गर्म हैं। वे अब जनता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होती नजर आ रही है। CM ने गुरुवार को छिंदवाड़ा में अफसरों को लताड़ लगाई और शुक्रवार को डिंडौरी में वे अफसरों पर सख्त नजर आए। ‘उज्ज्वला योजना’ का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने के आदेश दिए। CM आज हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ के शिविर को संबांधित कर रहे थे।

CM शिवराज सिंह ने सभा में ही कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इसका फीडबैक लिया। CM ने 31 अक्टूबर तक जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए।कार्यक्रम के मंच से ही CM ने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार से पूछा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक ‘उज्ज्वला योजना’ का टारगेट पूरा नहीं कर पाए, क्या समस्या थी! सितंबर तक 70 हजार उज्जवला योजना के कार्ड नहीं बन पाए। ये लापरवाही ठीक नहीं, जाओ सस्पेंड।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रत्नाकर झा की क्लास ली। उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कितने शिविर लगाए गए? कितने अधिकारियों की टीम है? जवाब में कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में अभी तक 125 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। प्रतिदिन 25 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर टीम लगाई गई है।

CM's Attitude Tough

31 अक्टूबर के बाद नहीं छोड़ूंगा
CM ने मंच से ही कलेक्टर रत्नाकर झा से कहा कि 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शिविर लगाए जाएं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए। अगर 31 अक्टूबर के बाद जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो फिर मैं आपको भी नहीं छोड़ूंगा।

छिंदवाड़ा में भी गुस्सा हुए
कल गुरुवार को छिंदवाड़ा में भी CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने रामा कोना में आयोजित ‘जन सेवा शिविर’ में मंच से ही लोगों से पूछा कि योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं! जनता का जवाब नकारात्मक मिलने पर उनका गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को तलब किया। CM ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित राजस्व विभाग के नामांतरण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान CM की अफसरों से लगातार नाराजी दिखाई दी।

CM's Attitude Tough

शिवराज सिंह ने CMHO जीसी चौरसिया से आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी। CMHO जानकारी देते हुए हिचकिचाते नजर आए। फिर CM ने जनता से जानना चाहा। जनता की विपरीत प्रतिक्रिया मिलने पर CM ने CMHO को मंच से ही जमकर फटकार लगाई। CM के अफसरों को डांटे जाने पर ग्रामीणों ने तालियां बजाई। जैसे-जैसे अफसरों को मंच पर बुलाया गया और फटकार लगाई गई, ग्रामीणों के तालियों की आवाज और अधिक तेज होने लगी। साथ ही ग्रामीणों ने अधिकारियों की हूटिंग भी की। यह भी बताया कि अफसर चेंबर से बाहर नहीं निकलते और लोगों से सीधे मुंह बात भी नहीं करते। इस बात को लेकर भी CM ने अफसरों को सुधर जाने की हिदायत दी।