भारत ने दूसरा टी 20 6 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबरी पर 

705

भारत ने दूसरा टी 20 6 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबरी पर 

नागपुर: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। मैदान गीला होने के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ यह मैच 8-8 ओवर में खत्म हो गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए थे।. मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए। जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित 20 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। 8वें ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जमाकर भारत को फिनिश लाइन के पार पहुंचाने वाले दिनेश कार्तिक दो गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, मैथ्यू वेड ने शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 90 रन पर समेटने के लिए नाबाद 20 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली।वेड ने हर्षल पटेल (0/32) के अंतिम ओवर में चार चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि कप्तान आरोन फिंच ने रात भर बारिश के कारण गीले आउटफील्ड के बाद 15 रन पर 31 रन बनाकर मैच को 8 ओवर का कर दिया। हालांकि, वेड ने स्टीव स्मिथ (8) के साथ अंतिम 18 गेंदों में 44 रन जोड़े।

\\एक ओवर में दो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लौटे पवेलियन

मैच के दूसरे ओवर में कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने शानदार थ्रो से ग्रीन को रन-आउट किया। वहीं, अक्षर पटेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। पटेल जब चौथा ओवर करने आए तो उन्होंने टिम डेविड को भी सिर्फ 2 रन पर बोल्ड कर दिया।वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर आउट किया।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया: 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 (मैथ्यू वेड 43 नाबाद, आरोन फिंच 31; अक्षर पटेल 2/13) भारत: 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 (रोहित शर्मा 46 नाबाद; एडम ज़म्पा 3/16