उड़ीसा से लाया 25 लाख का गांजा पकड़ने जब डेढ़ किलोमीटर दौड़ी पुलिस

997

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

पिपरिया। उड़ीसा से कार में छिपाकर मध्यप्रदेश लाया गया 25 लाख का गांजा व तस्करों को पकड़ने पुलिस को डेढ़ किमी दौड़ना पड़ा । एक कार के अंदर से खाकी रंग के टेप से पैकेटों में 25 लाख रुपये कीमत का लगभग ढाई क्विंटल गांजा जप्त किया गया।

कार सवार तस्कर उड़ीसा से एमपी ला रहे थे। उक्त मादक पदार्थ (गांजा)। तस्करों को पकड़ने के लिए पिपरिया पुलिस को डेढ़ किलोमीटर दौड़ना पड़ा। बगैर नम्बर की लग्जरी कार में सड़क मार्ग से चार तस्करों के 25 लाख रुपये कीमत का गांजा लेकर बरेली की तरफ से सीहोर जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया।

एसपी गुरु करण सिंह ने बताया कि तीन-चार व्यक्तियों के द्वारा सिल्वर रंग की आर्टीका कार मे गाँजा की खेप लेकर  सीहोर की तरफ जाने को सूचना मिली थी। तस्करों को दबोचने के लिए टीम का गठन किया गया । शुक्रवार दोपहर को बगैर नंबर की अर्टिका कार खापरखेड़ा गांव के करीब दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार चारो तस्कर उतर कर भागने लगे। पर पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ही लिया । कार के अंदर से खाकी रंग के टेप से पैकेटों में 25 लाख रुपये कीमत का लगभग ढाई क्विंटल गांजा नबत किया। करवाई में कार सवार तस्कर   आकाश बाबरे निवासी की व्ही. गिरी वार्ड पिपरिया, रघुवीर ठाकुर निवासी ग्राम बनवारी तहसील पिपरिया नीतेश ठाकुर निवासी ग्राम पनारी तहसील पिपरिया एवं खेतसिंह पुर्विया निवासी देहरीखुर्द थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया गया है। पिपरिया सिटी टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को देखकर तस्करों ने कार को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के करीब आ जाने के कारण वे कार से उतरकर भागने लगे। तस्करों को पकड़ने के लिए टीम करीब डेढ़ किलोमीटर दौड़ी ओर आरोपियों को पकड़ लिया।

उड़ीसा से ला रहे थे गांजा की खेप 
तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर सीहोर जा रहे थे। यहां एक आरोपी के घर गांजा रखने की योजना थी। फिर यहां से प्रदेश के कई शहरों में गांजा सप्लाई होना था। तस्करों की सूचना पर अब मादक पदार्थ तस्करी का एक बड़ा रैकेट पकड़ने की तैयारी की जा रही है।