District Administration Returned Crores of Rupees : Sahara India के 1000 से अधिक निवेशकों को वापस मिले पैसे

860

District Administration Returned Crores of Rupees : Sahara India के 1000 से अधिक निवेशकों को वापस मिले पैसे

राजनादगांव जिले के 1772 निवेशकों के लिए जिला कलेक्टर ने 2 करोड़ 30 लाख 83 हजार रुपये का चेक जारी किया है.जो जिले के तहसील स्तर पर निवेशकों के अनुसार तहसीलदारों के खाते में भेजा गया है

1334275 sahararajnandgaonnews

कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया के निवेशकों को लगातार उनकी राशि वापस की जा रही है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को सहारा कंपनी से निवेशकों के आवेदन का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में सहारा कंपनी से सत्यापन के बाद निवेशकों को सभी विकासखंडों में राशि भुगतान का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने अनुविभागों में निवेशकों की संख्या बढ़ाते हुए भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। सहारा इंडिया के 1 हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख 83 हजार 659 रुपए के भुगतान का लक्ष्य है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक सहारा इंडिया के 829 निवेशकों को 47 लाख 32 हजार 458 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

mpbreaking30889897

अब तक राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 375 निवेशकों को 28 लाख 25 हजार 712 रुपए, छुरिया तहसील के 231 निवेशकों को 10 लाख 20 हजार 669 रुपए, डोंगरगढ़ के 201 निवेशकों को 7 लाख 71 हजार 660 रुपए तथा छुईखदान तहसील के 22 निवेशकों को 1 लाख 14 हजार 417 रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं राजनांदगांव तहसील के 1 हजार 42 निवेशकों को 1 करोड़ 85 लाख 74 हजार 868 रुपए, छुरिया तहसील के 312 निवेशकों को 17 लाख 63 हजार 144 रुपए, डोंगरगढ़ तहसील के 383 निवेशकों को 25 लाख 67 हजार 134 रुपए तथा छुईखदान तहसील के 35 निवेशकों को 1 लाख 78 हजार 513 रुपए के भुगतान का लक्ष्य है।