National Lata Mangeshkar Award declared, वर्ष 2019 का श्री शैलेन्द्र सिंह, 2020 का श्री आनंद-मिलिंद एवं 2021 का सम्मान श्री कुमार शानू को प्रदान किया जायेगा
—
28 सितम्बर को इंदौर में आयोजित होगा सम्मान समारोह
—
संगीत संध्या में सुश्री अलका याग्निक एवं ग्रुप, मुम्बई की होगी प्रस्तुति
इंदौर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्टता, दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि को सम्मानित करने के उद्देश्य से वर्ष 1984 से स्थापित किये गये प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान की घोषणा कर दी गयी है।
संचालक, संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 का पार्श्व गायन के लिये श्री शैलेन्द्र सिंह मुम्बई, वर्ष 2020 का संगीत निर्देशन के लिये श्री आनंद-मिलिंद मुम्बई एवं 2021 का पार्श्व गायन के लिये श्री कुमार शानू मुम्बई को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन इंदौर के सहयोग से 28 सितम्बर 2022 को सायं 7 बजे से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर विजय नगर इंदौर में होगा। अलंकरण समारोह के पश्चात् संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री अलका याग्निक एवं ग्रुप मुम्बई द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
सुकेश ने जैकलीन और उसके परिवार को करीब आठ करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे