Rajasthan Report : माकन, खड़गे की रिपोर्ट में गहलोत को क्लीन चिट, 3 पर कार्रवाई होगी!   

अनुशासनहीनता करने वाले गहलोत समर्थकों ने समानांतर बैठक की

577

Rajasthan Report : माकन, खड़गे की रिपोर्ट में गहलोत को क्लीन चिट, 3 पर कार्रवाई होगी!   

New Delhi : राजस्थान के CM के मसले पर जयपुर गए कांग्रेस के पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अशोक गहलोत समर्थकों की अनुशासनहीनता पर कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप दी गई। दोनों पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट में अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी, पर उनके तीन समर्थकों पर कार्रवाई की सिफारिश की है।

जयपुर गए पर्यवेक्षकों से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखित रिपोर्ट मांगी थी। उनके निर्देश के बाद राजस्थान के घटनाक्रम पर प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिपोर्ट सौंप दी। पता चला है कि अनुशासनहीनता के मामले में मंत्री शांति धारीवाल के घर विधायकों की बैठक बुलाने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर से लौटने के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों नेताओं से लिखित रिपोर्ट मांगी थी।

बताया गया कि कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में अनुशासहीनता के लिए राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट समानांतर बैठक आयोजित करने वाले राजस्थान के विधायकों की घोर अनुशासनहीनता की ओर इशारा करती है।

नौ पन्नों की इस रिपोर्ट में अशोक गहलोत पर सीधे कोई आरोप नहीं है। लेकिन, गहलोत के करीबियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उतरने के एलान के बाद राजस्थान में CM को बदलने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इस मुद्दे को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई थी।

शांति धारीवाल के हुई बैठक

इस बैठक के लिए कांग्रेस ने राजस्थान प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे को जयपुर भेजा था। विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत के करीबी शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद गहलोत समर्थक कई विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर सीपी जोशी के निवास पर पहुंचे थे। मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई इस मीटिंग के कारण विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई थी। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन भी दिल्ली लौट आए थे।